Ranchi : झारखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर तक करीब 373 लोगों के रक्त के नमूने की जांच की गई, जिनमें 70 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए. गिरिडीह जिले में सबसे ज्यादा 33 मामले दर्ज किए गए. बढ़ते डेंगू को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. डेंगू के वास्तविक आंकड़े से पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता जानना चाहा तो उल्टे वे पत्रकारों को आंकड़े बताने को कहा. इसके बाद भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री पर चुटकी ली. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए आंकड़े देने से आनाकानी कर रही है और मीडिया पर सवाल दाग रही है. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार के पास वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं है.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़