Baghmara : बाघमारा के तेतुलमारी में ब्रिटिश काल में स्थापित कुष्ठ अस्पताल बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है. कई वर्षों पूर्व इस अस्पताल को जेनरल अस्पताल में तब्दील कर दिया गया. जनरल अस्पताल बनने पर आस पास के लोगों को इलाज कराने की सुविधा हुई. अस्पताल की दुर्दशा देखकर स्थानीय समाजसेवी शिवप्रसाद महतो और शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति के सदस्यों ने धनबाद जिप अध्यक्षा शारदा सिंह से इस अस्पताल को बचाने की गुहार लगाई.
समिति सदस्यों के आग्रह पर जिप अध्यक्षा 13 अक्टूबर को अस्पताल का जायजा लेने पहुंची और अस्पताल में रह रहे कुष्ठ रोगियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनी. कुष्ठ रोगियों से बातचीत करने पर उन्हें पता चला कि अस्पताल में डॉक्टर का अभाव और दवाइयों की कमी है. यह बात भी सामने आई कि कुष्ठ रोगियों को मिलने वाला अनाज में पीडीएस डीलर कटौती करता है. शारदा सिंह ने कुष्ठ रोगियों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़