Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदर अस्पताल में बेहोशी के डॉक्टर न होने से नहीं हो रहा ऑपरेशन 

26-10-2023 13:43:51 IST

136
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Aurangabad :औरंगाबाद सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है. पिछले 6 माह से यहां बेहोशी के डॉक्टर नहीं होने से मरीज ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे हैं. इसके बारे में शहर के हेल्थ वर्ल्ड के डॉक्टर असीत रंजन से राय ली गई तो उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में डॉक्टरों की कमी हैं. राज्य सरकार ने सरकारी डॉक्टरों को अपने-अपने गृह जिला में पोस्टिंग करने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में सरकारी नियम है कि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं रहने पर निजी डॉक्टर को कॉल कर मरीजों का इलाज या ऑपरेशन करवाया जा सकता है. विभागीय पदाधिकारी आदेश दें तो निजी डॉक्टर सरकारी अस्पताल में सेवा देने के लिए तैयार हैं.

औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश कुमार की रिपोर्ट