PATNA : 9 नवंबर को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने 34 वें जन्मदिन के अवसर पर केक काट रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पर पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बल प्रयोग के बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं इधर उधर भागती नजर आईं. वे सभी मानदेय बढ़ानेसमेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी.
प्रदर्शनकारी महिलाएं का कहना है कि तेजस्वी यादव ने मानदेय बढ़ाने का वादा किया था.उन्हें अपना वादायाद दिलाने के लिए यहां पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोगकिया. यह कैसा उप मुख्यमंत्री है जो एक तरफ अपने जन्मदिन पर केक काट रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी महिलाओं को पिटवा रही है. प्रदर्शनकारियों की मांगों में मानदेय की जगह वेतन,सरकारी कर्मी का दर्जाऔररिटायरमेंट पेंशनसमेत ड्यूटी के दौरान काम करते हुए किसी सेविका की मौत होने पर उसके बदले परिवार केएकसदस्य को नौकरीशामिल है.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़