Ranchi : रिम्स रांची में गरीब मरीजों के लिए मेडिसिन बैंक की शुरुआत कर नई पहल की गईहै. बाहर से दवा खऱीदने में असमर्थ गरीब मरीजों को ओपीडी काउंटर पर ही मुफ्त में दवाइयां मिलेगी. जिनके घर में बची दवाइयां हैं वे स्वेच्छा से डोनेशन बॉक्स में दवा डाल सकते हैं. इन दवाइयों को रिम्स प्रबंधन जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क देगा. दवाइयों को संग्रह करने के लिए मेडिसिन डोनेशन बॉक्स सेंट्रल ओपीडी, सुपर स्पेशलिटी, रजिस्ट्रेशन काउंटर और ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है. रिम्स अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरूआ ने अपने ऑफिस में पड़ी दवाइयों को बॉक्स में डालकर पहल की शुरुआत की. मेडिसिन डोनेशन बॉक्स लाइफ सवेर्स रांची की ओर से प्रदान किया गया है. मौके पर रिम्स अधीक्षक के अलावा एचओडी फार्मोकोलॉजी डॉ. उमाशंकर प्रसाद केसरी, डिप्टी सुपरिटेंडेंट रिम्स शैलेश त्रिपाठी, मेडिसिन स्टोर इंचार्ज डॉ. राजेश रंजन, विशाल शाह, प्रेरणा यादव और अतुल गेरा मौजूद थे.
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़