Dhanbad : कभी घुटना के प्रत्यारोपण कराने मरीजों को दूसरे शहर के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता था और इस पर लाखों रुपए की खर्च आती थी. अब धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में यह सुविधा उपलब्ध है. एनएनएमसीएच के ऑर्थो विभाग ने एक मरीज के घुटना का सफल प्रत्यारोपण आयुष्मान योजना के तहत किया. इस योजना के तहत इस पर कुल खर्च 82.5 हजार रुपए की आई. डॉ. यश सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण करने में ढ़ाई लाख रुपए का खर्च आता है, लेकिन यहां मरीज का निशुल्क घुटना का प्रत्यारोपण किया गया. डॉ. डीपी भूषण के नेतृत्व में किए गए डॉक्टरों की टीम में डॉ. पप्पू मरांडी, डॉ. राहुल चंदन, डॉ. लाल बहादुर, डॉ. यश सिंह शामिल थे. वहीं मरीज को एनेस्थीसिया डॉ. सीडी राम, डॉ. पवन कुमार, डॉ. पीयूष सेंगर और डॉ. विनित कुमार ने दिया.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़