Patna : लोकसभा चुनाव करीब आते जाने के साथ-साथ बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है.पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी वैसे ही सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव को तमाम मुद्दों पर घेरतेरहेहैं. उन्होंने बयान दिया है कि नीतीश कुमार काम के बल पर नहीं, बल्कि स्टंट के बल पर चुनाव जीतते हैं. चुनाव के लिए नीतीश के पास सिर्फ एक ही स्टंट बचा है,जो है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग. पहले राजद सत्ता में थी और अब जेडीयू का शासन है. दोनों दल की सरकार बिहार में 33 साल शासन कर चुकी है. दोनों दलों ने 33 साल के शासनकाल में राज्य में गरीबी दूर नहीं हो पाई. आजभीकरोड़ोंवैसे लोगहैं, जिन्हेंदोनों समय भोजननसीबनहींहै.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़