Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाघमारा के जलापूर्ति योजना पेज 2 पर अपराधियों ने बोला धावा ,फायरिंग कर फैलाई दहशत, घटना स्थल से पुलिस ने गोली और खोखा किया बरामद 

31-12-2023 21:35:25 IST

272
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : धनबाद के धर्माबाँध ओपी  क्षेत्र के देवघरा पहाड़ी में बन रहे बाघमारा सम्पूर्ण  जलापूर्ति योजना पेज 2 पर अपराधियों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी ।अपराधियों के  द्वार की गई गोलीबारी के बाद वहा काम कर रहे मजदूरों में दहशत व्याप्त है ।घटना की सूचना के बाद धर्माबाँध ओपी प्रभारी रोहित कुमार सिंह  घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल से एक गोली सहित खोखा भी बरामद किया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी राधानगर की तरफ से आये थे और एक राउंड फायरिंग कर फ़ॉर लाइन सड़क तारगा  मोड़ की ओर भाग निकले ।काम कर रहे लोगो ने बताया कि  बाइक चला रहे अपराधी और सहयोगी काला बाइक में लाल स्टीकर लगा हुआ गाड़ी से आये थे और दोनों ने ही काला रंग मास्क पहन रखा था।  अपराधियों ने जाते वक्त कंपनी के बॉस को जान से मार देने की धमकी दे डाली ।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट