Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की ट्विट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए नाराज, बिहार की सियासत गर्म 

25-01-2024 12:23:40 IST

191
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व बिहार में एक बार फिर सियासी उलटफेर की संभावना दिख रही है. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है. केंद्र सरकार के इस कदम की बिहार में जमकर तारीफ हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती के अवसर पर तारीफ करते हुए खुद को कर्पूरी ठाकुर का सच्चा अनुयायी बताया था. नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कर्पूरी ठाकुर दो बार मुख्यमंत्री रहते राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया. उन्हीं का अनुसरण करते हुए मैंने भी राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया. उनके इस बयान के बाद पटना के राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि नीतीश कुमार ने सांकेतिक रूप से लालू परिवार पर निशाना साधा है.

नीतीश के इस बयान पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर आग में घी डालने का काम किया. उन्होंने 25 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्विट किया कि समाजवादी पुरोधा होने का वही करता है दावा, हवाओं की तरह बदलती है जिनकी विचारधारा. जेडीयू सूत्रों के अनुसार रोहिणी के इस ट्विट से नीतीश कुमार खास नाराज हैं. उन्होंने रोहिणी के ट्विट पर जानकारी मांगी है. चर्चा यह भी है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार भाजपा के प्रति थोड़ा नरम हुए हैं. हो सकता है आने वाले समय में बिहार की राजनीति में कुछ नया समीकरण बने.

कोयलांचल लाइव डेस्क