Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गणतंत्र दिवस पर फुलवारीशरीफ प्रखंड के इस्माईलपुर महादलित टोला पहुंचे मुख्यंत्री नीतीश कुमार, झंडोत्तोलन में हुए शामिल 

26-01-2024 16:05:37 IST

105
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

PATNA : पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के कुरकुरी ग्राम पंचायत अंतर्गत इस्माईलपुर महादलित टोला में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टोले के वयोवृद्ध विपिन रविदास ने झंडोत्तोलन किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. कहा कि यहां 29 लाख 66 हजार रुपये की राशि से सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण कराया जाएगा. इस टोले को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी, जिस पर 4 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत आएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों के लिए ग्राम संगठन भवन का निर्माण कराया जाएगा. वर्ष 2006 में मैंने स्वयं सहायता समूह का गठन कराया था. जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं का मैंने ही जीविका दीदी नामकरण किया. बिहार में जीविका द्वारा किए गए बेहतर कार्य को उस समय की केंद्र सरकार ने अपनाया और आजीविका नाम से पूरे देश में योजना चलाई. जीविका से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. यहां जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी.

नीतीश ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने की लगातार कोशिश जारी है. जाति आधारित जनगणना कराकर हर एक परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया गया. आरक्षण की सीमा को बढ़ाया गया. अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 2 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 25 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग को 18 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया. आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया. अपर कास्ट में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है, जिसे बिहार में लागू किया गया है. जाति आधारित गणना के बाद यह बात सामने आई कि सभी जाति, वर्ग और धर्म में गरीब परिवार हैं, जिनकी संख्या 94 लाख है. प्रत्येक गरीब परिवार को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना/ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 14 लाभार्थियों के बीच राशि स्वीकृति पत्र वितरण किया. साथ ही 31 जीविका समूहों के लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 30 लाख 85 हजार रुपये का डमी चेक प्रदान किया.

कोयलांचल लाइव डेस्क