Aurngabad : औरंगाबाद के बारुण स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक महिला की जान चली गई. मृतका के परिजनों ने इस स्वास्थ्य केंद्र के महिला चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतका का नाम धनौती गांव निवासी पिंटू कुमार की पत्नी अनिता कुमारी है. परिजनों के अनुसार 26 जनवरी की सुबह उसे प्रसव पीड़ा होने पर बारुण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका सामान्य प्रसव हुआ. उसने एक शिशु को जन्म दिया. शिशु के जन्म के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. चिकित्सको ने उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़