Patna : बिहार में कई दिनों से जारी सियासी हलचल का पटाक्षेप हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़कर इस्तीफा दे दिया है. एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. आज 28 जनवरी को सायंकाल नीतीश कुमार नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नई सरकार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुल मिलाकर राजद-जदयू गठबंधन की 17 माह सरकार रही.
नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए दलों की आज बैठक हो रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में भाग लेने दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. अपने इस्तीफे के बाद नीतीश ने कहा कि गठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी. मैंने गठबंधन कराया लेकिन वे काम नहीं कर रहे थे. पार्टी की राय के बाद इस्तीफा दिया.
नीतीश के इस्तीफे पर तंज कसते हुए राजद ने कहा कि नीतीश ने बिहार की खुशियां छीनी है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीतीश एक बार फिर एनडीए के साथ जाकर अवसरवादिता का परिचय दिया है.
राज्य में एनडीए दलों की मौजूदा स्थिति ये है-भाजपा-78, जदयू-45, हम-4 और निर्दलीय-1, कुल मिलाकर 128 विधायकों का समर्थन नीतीश कुमार को प्राप्त है.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़