Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद से नाता तोड़ते ही बिहार में 17 माह पुरानी महागठबंधन की सरकार समाप्त हो गई. एनडीए ने नीतीश कुमार को एकबार फिर समर्थन देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने 28 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे इस्तीफा देने का ऐलान किया. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर 128 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया. शाम 5 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 8 मंत्री भी शपथ लेगें. मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वालों में विजय सिन्हा- उप मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी- उप मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, संतोष मांझी, विजेंद्र यादव और सुमित सिंह शामिल हैं. नीतीश की नई सरकार में भाजपा से 3, जदयू से 3, हम से 1 और निर्दलीय 1 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़