DHANBAD : वनांचल पब्लिक स्कूल प्रांगण में सुश्रुता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ यूरोलॉजी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविऱ का आयोजन किया गया.डॉ. विद्युत गुहा (सर्जन), डॉ. सौम्या (गायनोकॉलोजिस्ट) और डॉ. बिश्वरुप गुहा (यूरोलॉजी) की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिए. शिविर में बीपी और शुगर की भी जांच की गई. डॉ विद्युत गुहा ने बताया कि शिविर में लोगों के सवास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिए गए.
डॉ. सौम्या (गायनोकॉलोजिस्ट) ने बताया कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है. महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना चाहिए. समय-समय पर चिकित्सकों से मिलकर स्वास्थ्य की जांच कराना चाहिए. ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर के मरीज उस वक़्त डॉक्टर के सम्पर्क में आते हैं जब बीमारी लास्ट स्टेज में पहुंच चुकी होती है. ऐसा जागरूकता नहीं होने के वजह से होता है.
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़