Patna : बिहार में नौंवी बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ रविवार को सायंकाल ली. राज्य के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वहीं, डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा), विजय कुमार चौधरी (जदयू), बिजेंद्र प्रसाद यादव (जदयू), श्रवण कुमार (जदयू) संतोष कुमार सुमन (हम), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने मंत्री पद की शपथ ली.
रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल से मुलाकात कर एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश को भाजपा, जदयू, हम और एक निर्दलीय विधायक कुल मिलाकर 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. राज्यपाल ने नीतीश का इस्तीफा स्वीकार कर नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर लौटने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ‘महागठबंधन' से अलग होकर एनडीए के साथ सरकार बनाएंगे.
सम्राट चौधरी को पिछले साल ही भाजपा ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था. सम्राट चौधरी शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले सम्राट चौधरी बिहार विधानपरिषद् में नेता प्रतिपक्ष थे.
वहीं उप मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने वाले विजय सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं. महागठबंधन से पहले जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तो उस दौरान विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़