Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

1 लाख से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरियां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र 

12-02-2024 17:00:16 IST

141
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले के 12 वें चरण के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 47 जगहों पर 1 लाख से अधिक नवनियुक्त युवक और युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. वहीं पटना में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र बलों समेत अन्य विभागों में चयनित 494 (437 युवक एवं 57 युवती) युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद गिरिराज सिंह ने चयनित युवक व युवतियों से राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. रोजगार मेला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है. नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जा रही है. नरेंद्र मोदी सरकार मुख्य चार एम को ध्यान में रखकर काम कर रही है. ये चार एम हैं- माइंडसेट, मिशन मोड, मॉनिटरिंग और मास पार्टिसिपेशन. मौके पर रविशंकर प्रसाद, सांसद राम कृपाल यादव,सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. यह प्रेस इंफार्मेशन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.

कोयलांचल लाइव डेस्क