Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पटना में सीडीपीओ ऑफिस में आग लगने का मामला सामने आया है. आगजनी में जाली फाइलें 

7/4/2025 11:57:10 AM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Patna : धनरुआ प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में बीती देर शाम अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं. आग लगने से कंप्यूटर, जरूरी फाइलें, रजिस्टर, कुर्सियां, गोदरेज सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
बताया जा रहा है कि कार्यालय में शाम 6 बजे ताला लगाकर सभी कर्मी अपने-अपने घर वापस लौट गए थे. अचानक शाम साढ़े सात बजे के आसपास सीडीपीओ कार्यालय के ठीक सामने स्वर्ण जयंती भवन में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ कार्य कर रहे थे. उसी समय उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय में आग लगते देखी.
सीडीपीओ ऑफिस से निकली आग की लपटें , आगजनी के बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना के संबंध में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी, थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.आधे घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया. सीडीपीओ अर्चना कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनालस्थल का जायजा लिया.
गोदरेज सहित कई फाइलें जलकर राख 
योजना से संबंधित रजिस्टर जलकर राख: जली हुई संचिकाओं में सरकारी अभिलेख, योजना से संबंधित रजिस्टर, बच्चों के पोषण और टीकाकरण से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं. कई जरूरी दस्तावेजों का कोई बैकअप भी नहीं है. जिससे कार्यालय के कार्यों पर असर पड़ने की संभावना है.
कोयलांचल लाइव डेस्क