Dhanbad : शाइनिंग स्टार्स ग्रुप की ओर से रविवार को एमजीएम पब्लिक स्कूल चरकीटांड़ में 12 वां वार्षिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. वहीं खोरठा गीतकार व गायकों को भी अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि शाइनिंग स्टार्स ग्रुप सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तलाश कर प्रतिभा तराश रही है. जिप सदस्य संतोष कुमार महतो ने कहा कि बच्चे शिक्षा में जितनी मेहनत करेंगें उतना ही आगे बढ़ेगें. खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने खोरठा कलाकारों की समस्याओं का जिक्र किया.
समारोह में सतीश दास,कैलाश देहाती,मनोज देहाती,कुमार आजम,खोरठा कवि मुकुंद रविदास, समाजसेवी राजीव तिवारी, कॉमेडी केडी सुपरकिंग,सावित्री कर्मकार, अजय प्रमाणिक और सैंड आर्टिस्ट अजय कुमार महतो को भी सम्मानित किया गया.
समारोह में गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किए. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया. समारोह का संचालन शाइनिंग स्टार्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम कुमार महतो एवं अनेश महतो ने किया. समारोह को सफल बनाने में अनुज कुमार महतो, मो.शमीम अंसारी,निताय महतो,गोविन्द महतो,अजय महतो,अनिल पांडेय,विवेक रवानी,राहुल महतो, नमिता कुमारी,भारती देवी,आंचल कुमारी,प्रतिमा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.
मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,विधायक ढुल्लू महतो,विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो,पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो,मुखिया सूर्यकांत महतो,पंसस रूपदेव रवानी,दुर्गा ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए राजीव रंजन की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़