Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

CS बना अस्पताल का रंगदार,अटेंडेंस बनाने के नाम करता है वसूली

18-02-2024 14:23:33 IST

249
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
औरंगाबाद : अरे बिहार में कौन रंगदार नइखे?, ये सवाल है या जवाब कोई नहीं जानता, लेकिन अगर पढ़े लिखे लोग रंगदारी करे तो शायद उन्होंने पढ़ाई बेकार में ही की है। कहते है पढ़े लिखे लोगो के व्यवहार से उनका गुण दीखता है लेकिन बिहार में सब कुछ गुणा और भाग (मल्टीप्लिकेशन और डिवीज़न) ही दीखता है। जब तक पैसा जोड़,तोड़,मड़ोड़ के नहीं निकला जाए तब तक वो काम सफल नहीं हो सकता। ऐसा आज बिहार के लोग कह रहे है। औरंगाबाद में एक चौका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा रहा है की सदर अस्पताल के सीएस अटेंडेंस बनाने के नाम पर चिकित्सकों से 10 रुपए मांग करते हैं। इसका खुलासा तो तब हुआ जब सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉक्टर आलोक रंजन ने सीएस को पैसा देने से इंकार कर दिया। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट