Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिलाओं को आगे बढ़ना सेवा और समपर्ण का मुख्य उद्देश्य -- काजल 

18-03-2024 14:38:13 IST

153
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद: सेवा और समपर्ण एवं रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद के ओर से बीसीसीएल के सामुदायिक भवन कोयला नगर में महिला सम्मान समारोह, कराटे प्रतियोगिता और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन  संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत  निःशुल्क सेल्फ डिफेन्स कोर्स से हुआ ।इसमें वैसे बच्चियो ने  भाग लिया जिनका कोर्स पूरा हो चुका था । इसके अवाले दूसरे स्कूलों से आये प्रतिभागियों ने भी भाग लिया । कराटे प्रतियोगिता संपन्न के अवसर पर संस्था की ओर से कराटे के महत्व को बताया गया ।
इसके बाद संस्था की ओर से रक्त दान शिविर भी लगाया गया ।अक्सर अस्पतालो में खून की कमी से कई लोगो की जान चली जाती है ।इस गंभीर विषय को संस्था ने गंभीरता पूर्वक लिया और कैंप के जरिए करीब 25 यूनिट ब्लड रक्त कोष मे दिया ।
 
कार्यक्रम क़ी शुरुआत  मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने दीप जलाकर किया ।
 
एसडीडी डांस क्लास के बच्चों ने गणेश वंदना भी किया।
 
इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कराटे के विजेता और  समाज के कामकाजी महिलाओं को सम्मान पुरस्कार, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देने का काम किया ,
 इस मनमोहक कार्यक्रम को देख  हैरान रहे ।खास कर मॉम के द्वारा दीं गई प्रस्तुति  काफी अनोखा और  सराहनीय रहा ।
 
 
 सेवा और समर्पण के अध्यक्ष काजल ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम दोनों संस्था मिलकर कर रही है और हमारा मकसद है महिलाओं को आगे बढ़ना रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि यह सम्मान समारोह एक अद्भुत हुआ जहां लगभग 100 से भी अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।
 
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन संस्था के सचिव मनीषा सिंह ने ब्लड डोनेशन देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम मे मनीषा सिंह, सोनी सिंह,मृदुला जी,पंकज वर्मा, रितु सिंह, कल्पना जी
डॉ .सब्बा , राधा अग्रवाल ,भारती दुबे ,ललिता सिंह मीता पॉल ,रीना सिंह ,सीमा,  चैतली तिवारी , संजीव सिंह,अमन राज, सुधांशु, ऋषभ राज, जय प्रकाश, दीपांकार लाहिरी रजनी सिंह,आदि उपस्थित रही  
 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए राजीव रंजन की रिपोर्ट