Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झोलीवुड कलाकारों ने माँगा हक़,झारखण्ड सरकार के प्रति जताई नाराजगी 

31-03-2024

153
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : झारखंड फिल्म डेवलपमेंट ऑफ़ काउंसिल में स्थानीय फिल्म कलाकारों को जगह नहीं मिलने पर कलाकारों में नाराजगी देखने को मिल रही है,जिसको लेकर अब झोलीबुड कलाकारों ने आवाज उठाया है। जामताड़ा में स्थानीय फिल्म कलाकारों ने गाँधी मैदान में बैठक कर सरकार को सात सूत्रीय मानो का पत्र भेजा है। कलाकारों ने कहा कि झारखंड फिल्म नीति 2016 को सरकार अबिलंब निरस्त करें। झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्य में आदिवासी समुदाय के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाकर हिंदी भाषी और झारखंड के बाहर से लोगों को इस काउंसिल में शामिल किया गया है जो नियम के विरुद्ध है. झारखंड में संताली फिल्म, लघु फिल्म, एल्बम निर्माण में 80% भागीदारी है इसके बाद भी झारखंड सरकार द्वारा एक भी संथाली कलाकार को मनोनीत नहीं किया है। वही झारखंड में हो, खोरठा, नागपुरी फिल्म, लघु फिल्म और एल्बम निर्माण में 18% भागीदारी है. बावजूद इसके इन समुदायों से एक भी सदस्यों को मनोनीत झारखंड सरकार द्वारा नहीं किया गया है। फिल्म डेवलपमेंट कांउसिल ऑफ़ झारखंड का अध्यक्ष पद सिर्फ कलाकारों के लिए होता है लेकिन पहले अवधि में अनुपम खेर एवं दूसरे अवधि में मेघनाथ को अध्यक्ष बनाया गया था। अब किस आधार पर राजीव लोचन बक्शी, आईएफएससी का मनोनयन हुआ है यह समझ से परे है। कलाकारों ने मांग किया कि इस काउंसिल में स्थानीय कलाकारों को अध्यक्ष पद के लिए चयन किया जाए ताकि राज्य में फिल्म निर्माण के प्रति माहौल बने और स्थानीय कलाकारों को जगह मिल पाए।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट