Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के मुंगेर में 2029 मतदान केंद्रों के लिए तैयार हुए जेनरल और स्पेसिफिक कीट

5/10/2024 12:47:05 PM IST

128
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंगेर : मुंगेर लोकसभा के लिए चौथे फेज यानी 13 मई को मतदान होना है । जिसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है । हम बताते चले की मुंगेर लोक सभा के अंतर्गत तीन जिलों के  6 विधान सभा जिसमे मुंगेर जमालपुर सुरगढ़ा लखीसराय मोकामा और बाढ़ विधान सभा शामिल है और इन सभी जगह मतदान केंद्रों की संख्या 2029 है। जिसको लेकर जिला वाइज सभी मतदान केंद्रों के लिए दो प्रकार का कीट तैयार किया जा रहा है । एक जेनरल तो दूसरा स्पेशीफिक । दोनो तरह के कीटों में मतदान केंद्रों पे मतदान कर्मियों को काम में आने वाला 133 प्रकार के समान जिसमे  मेडिकल कीट से लेकर सभी प्रकार के स्टेशनरी, सभी प्रकार के कागजात और लिफाफे सुई से लेकर मोमबत्ती और अन्य तरह के समान उसमे मौजूद है ।साथ ही मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था को गई है । मतदान केन्द्रो पर मेडिकल कीट के साथ नर्स व आशा के अलावा सीएचओ अथवा पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी सह मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया की सभी 2029 मतदान केंद्र के लिए कीट तैयार कर दिया गया है विशेष इस बाद मेडिकल कीट के अलावा मतदान केंद्रों पर मतदान केन्द्रों पर मेडिकल कीट के साथ 01 स्टाफ नर्स और आशा को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट