Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद में लू का प्रकोप जारी, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

5/28/2024 11:43:33 AM IST

96
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Auroangabad : औरंगाबाद में लू का प्रकोप जारी है आसमान से आग बरस रही है। जिले के लोग मौसम की इस कहर से हल्कान है और 9बजते-बजते अपने कामों को समेट कर घर लौट जा रहे है। सड़क पर सन्नाटा पसरा है।  मौसम के बदलते मिजाज की हकीकत बयां कर रहा है। लू को लेकर अस्पताल में भी हिट वेब के मरीजों की संख्या बढ़ गई है और इसको नियंत्रित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन भी पसीना बहा रहा है। हालांकि जिले के सभी अस्पतालों में हिट वेब को लेकर व्यवस्था की जा चुकी है। लेकिन सदर अस्पताल में काफी संख्या में इससे प्रभावित मरीज आ रहे है। जिला प्रशासन ने भी हिट वेब से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी हैलोगों को धूप से बचने की सलाह दी है।  जरुरी काम पड़े तो ही धूप में निकले अन्यथा न निकले। खाना बनाने समय बरती जानेवाली सावधानियों के संदेश भी लगातार दिए जा रहे। इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने लू के लक्षणों को बताते हुए उससे बचने एवं संतुलित खान-पान के साथ-साथ भरपूर मात्रा में सलाद तथा शीतल पेय पदार्थ के सेवन करने की अपील की है।

कोयलांचल लाइव डेस्क के लिए रुपेश की औरंगाबाद से रिपोर्ट