Munger :मुंगेर जिला में बढ़ रहे लगातार हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या, दस्त, हाइ फीवर, सांस की बीमारी के शिकायत होने के बाद अस्पताल में हो रहे भरती । डॉक्टरों ने कहा जरूरत हो तो निकले घरों से बाहर । साथ ही भरपूर पिएं पानी । बरते सावधानी ।मुंगेर में भीषण गर्मी के कारण मुंगेर जिले में गर्मी जनित बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है . लोगों के बीच त्राहिमाम मची है. मई माह के 28 दिनों में गर्म हवाओं के कारण सदर अस्पताल में दस्त, डायरिया, बुखार व सांस की तकलीफ के मरीजों की संख्या भी अधिक हो गयी है।| जिनका इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है। बेतहाशा गर्मी व उमस ने जहां लोगों के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है साथ ही मुंगेर जिले का तापमान वैसे तो 41 डिग्री सेल्सियस चला गया, लेकिन उमस के कारण लोगों को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान पर 50 डिग्री सेल्सियस तापमान का एहसास हो रहा है । मरीजों का इलाज कर रहे मुंगेर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ के रंजन ने बताया की हीट स्ट्रोक से बचने के ले बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है. इसके लिये जरूरी है कि बिना आवश्यक कार्य के धूप में घरों से बाहर न निकलें तथा अधिक से अधिक पानी पीयें, ताकि शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे. गर्मी में अधिकांश बीमारी का कारण शरीर में पानी की कमी ही होती है. गर्मी जानित बीमारी के एक माह के अंदर कुल 541 मरीज इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं. इसमें दस्त व डायरिया के सर्वाधिक 419 मरीज भर्ती हुए हैं. जबकि सांस की तकलीफ से पीड़ित कुल 102 तथा बुखार के कुल 20 मरीजों को सदर अस्पताल में अबतक भर्ती किया गया।
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़