Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मरीज की मौत के बाद परिजनों का SNMMCH में हंगामा, डॉक्टर नहीं रहने का लगा आरोप 
 

3/25/2025 4:38:00 PM IST

221
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : SNMMCH के कैथलैब में इलाजरत मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया । परिजनों के हंगामे की सूचना  पर सरायढेला पुलिस मौक़े पर पहुँचकर परिजनों के हंगामे को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके कारण ही मरीज की जान चली गई। एक भी सीनियऱ डॉक्टर नहीं रहने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया। बताया जा रहा है कि धनबाद के बाबुडीह निवासी 50 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह की शाम में बीपी लो होने से अचानक तबियत बिगड गई। मरीज को बीपी की शिकायत थी। परिजन आनन - फानन में उन्हें SNMMCH में भर्ती कराया। मरीज SNMMCH के कैथलैब में भर्ती थे। मृतक के भाई अवधेश महतो का आरोप है कि कैथलैब में एक भी सीनियऱ डॉक्टर नहीं थे। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इधर मरीज के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल रह। मृतक आयकर विभाग में कार्यरत थे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क