Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हिट स्ट्रोक की बढ़ती स्थिति पर सिविल सर्जन ने की स्वास्थ्यकर्मियों के साथ विशेष बैठक

3/9/2025 3:52:09 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad : औरंगाबाद में हिट स्ट्रोक की बढ़ती स्थिति से स्वास्थ्य विभाग खासा चिंतित है। ऐसे में इसको लेकर क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर स्थित अपने कक्ष में सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिंह ने हिट स्ट्रोक को लेकर अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. अनवर आलम एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुरेंद्र कुमार सिंह शामिल थें।सिविल सर्जन ने बताया कि औरंगाबाद में हर वर्ष हिट स्ट्रोक हो जा रहा है। इससे निपटने के लिए पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी चिकित्सक एवं स्वस्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया गया है। हिट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की उपचार के लिए अलग से डेडिकेटेड 30 बेड तैयार किया जा रहा है। सभी एसी, कूलर एवं पंखा को ठीक करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ कर दी जाएगी। 
 
 
 औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट