Jahanabad : पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार तापमान में हो रहे वृद्धि के कारण जहानाबाद में तपती धूप एवं गर्मी से 45डिग्री तापमान पहुंच चुका है|ऐसी स्थिति में भारी संख्या में लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ लग रही है। सदर अस्पताल में इलाज कराने आए लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है| लेकिन परिजनों का कहना है कि तपती धूप एवं गर्मी के कारण अचानक तबीयत खराब हुई जिससे उनकी मौत हो गई। चिकित्सक से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल जहानाबाद में दिनभर मृतकों के परिजनों के रोने एवं चिल्लाने से लेकर हंगामा करने की स्थिति बनी रही। एक मृतक के परिजन ने तो अस्पताल में जमकर बवाल भी काटा। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर ईट चलाया जिससे दरवाजा टूट गया| चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मी अस्पताल छोड़कर दुबकने को मजबूर हो गए। परिजनों का कहना था कि तपती धूप एवं गर्मी के कारण मौत हुई है| इधर जिलाधिकारी अलंकृत पांडे का कहना है कि अब तक कितने लोग की मौत हुई है यह जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सदर अस्पताल से लेकर विभिन्न अस्पतालों में हीट वेव को लेकर सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सदर अस्पताल के पुराने भवन में भी मरीज के लिए बेड लगाए जा रहे हैं। इसके लिए निर्देश सिविल सर्जन को दे दिया गया है। दिन भर में आधा दर्जन लोगों की मौत से एक तरफ जहां आम लोगों में चर्चा बनी हुई है की तपती धूप के कारण लोगों की मौत हुई है| वहीं जिलाधिकारी से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। डीएम ने जिले के लोगों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकले। खास करके बच्चे एवं बुजुर्ग खुले आसमान में नहीं निकले।
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़