Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में जानलेवा गर्मी और लू से 17की मौत

5/31/2024 11:32:21 AM IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Aurangabad : औरंगाबाद में आसमान से 50डिग्री की बरसती आग और लू के कहर से 17लोगो की मौत हो गई है|वहीं 50लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल उनका इलाज चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार में बताया कि हिटवेव का शिकार होकर दिनभर में लगभग 200मरीज आए और उनका इलाज किया गया। हिटवेव के मरीज आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, समेत तमाम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग वहां पहुचे और इलाजरत मरीजों को देखा और उनके परिजनों से उनका हाल जाना। इधर जिलाधिकारी ने इलाज में कोई कमी न रह जाए इसके लिए आवश्यक कई निर्देश दिए। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है।लेकिन अस्पताल में हिटवेव के भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 5मरीज इलाज के दौरान जबकि 7मरीज ब्राउट टू डेड आए। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 12हो गई है। निवर्तमान बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस आपदा पर अपनी संवेदना व्यक्त की और सब से इस आफत की घड़ी में सहयोग की भी अपील की ।

कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट