Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

SNMMCH धनबाद में खुला जन औषधि केंद्र,मरीजों को मिलेगी काम दाम में दवाई 
 

6/8/2024 3:55:24 PM IST

7357
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : जरूरतमंदो के लिए अच्छी खबर है. उन्हें दवा के लिए अब भारी-भरकम खर्च नहीं करना होगा। धनबाद के SNMMCH के ओपीडी ब्लॉक में एक नया जन औषधि केंद्र खुल गया है.केंद्र पर मरीजों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाएं मिल सकेंगी। यह ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी सस्ती होती हैं.इस नए केंद्र का संचालन निजी एजेंसी करेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र में फिलहाल 200 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं साथ ही सर्जिकल उपकरण भी उपलब्ध है.दवाओं पर 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट मरीजों को मिलेगी। बताया कि और भी दवाओं का अॉर्डर दिया गया है। मरीजों को यहां अधिक-से-अधिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट