Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आशा कार्यकर्ता ने बरक़रार रखी आशा,बीच सड़क पर गिरे नवजात की बचाई जान,देखिये VIDEO

6/17/2024 1:02:46 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर जिला अंतर्गत NH 80 फरदा का मामला अब सुर्खियों में आ गया है। जहां प्रसव के लिए देर शाम ई-रिक्शा से सदर अस्पताल आ रही एक प्रसूता ने ई-रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दिया। पर इसका पता न महिला को चल पाया और न ही साथ रहे परिजन को ही। इसके कारण नवजात बीच सड़क पर जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों की नजर जब नवजात बच्चे पर पड़ी तो ग्रामीणों ने उसे उठा लिया। जब इस बात का पता प्रसूता महिला को चला तो वह वापस घूम कर उस जगह पर आई तो ग्रामीणों ने उस नवजात को महिला को सौंप दिया । इधर बीच सड़क पर गिरे नवजात बच्चे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मुंगेर - लखीसराय एनएच-80 पर स्थित फरदा सर्वाेदय टोला के समीप की है। वीडियो में आशा कार्यकर्ता को बीच सड़क पर गिरे नवजात को कपड़े में लपेट कर उठाते देखा जा रहा है।  वहां मौजूद आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी ने बताया कि प्रसव के लिए जा रही महिला के प्रसव के बाद सड़क पर नवजात गिर गया । लोगों की नजर पड़ी, और देखा तो नवजात की सांस चल रही है। कपड़े में लपेटकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट