Date: 03/12/2024 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में हीट वेव का कहर जारी,लू लगने से 7 लोगो की हुई मौत,कई लोगो का चल रहा इलाज 

6/17/2024 1:40:47 PM IST

197
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद एवं अरवल समेत पूरा बिहार इन दोनों हीट वेव की चपेट में है ।प्रतिदिन 44 डिग्री से लेकर 46 डिग्री तक तापमान हो रहा है। ऐसी स्थिति में पिछले दो दिनों में जहानाबाद एवं अरवल जिले में अब तक 7लोगों की लू लगने से मौत हो चुकी है। हर जगह लोग तपती धूप एवं लू से बचने के लिए अपने-अपने ढंग से उपाय करने में जुटे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिलचिलाती धूप और लू के चपेट में आने से रविवार को अरवल में पांच लोगों की मौत हो गई । लू लगने वाले कई मरीजौ को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने 5लोगों को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है।इलाज के क्रम में कई और मरीज अरवल एवं जहानाबाद में इलाज रत हैं। इधर सोमवार को जहानाबाद के सिकरिया थाना के भिटिया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय सुषमा देवी की मौत लू लग जाने के कारण हो गई है। परिजनों के मुताबिक सुषमा देवी मवेशी को चारा देने गई थी चारा देकर लौट रही थी तो घर में जैसे ही आई वह बेहोश होकर गिर पड़ी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसी तरह से शकूराबाद बाजार के रहने वाले फुटपाथी दुकानदार संजय कुमार गुप्ता की मौत लू लग जाने के कारण हो गया। परिजनों के मुताबिक संजय कुमार गुप्ता अपना फुटपाथ की दुकान से जीवन पोषण करते थे ।वह दुकान बंद कर घर लौटे तो उन्हें चक्कर आया और गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई ।फिलहाल जहानाबाद एवं अरवल जिला में लु का कहर जारी है ।दर्जनों लोग लू के चपेट में आने से बीमार पड़ गए हैं जिनका इलाज सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में चल रही है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट