Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदर अस्पताल में सब कुछ होता है उल्टा, प्रसव के बाद 3 महिलाओं को लगा दिया कॉपर T,परिजनों ने की शिकायत  

6/20/2024 12:49:41 PM IST

142
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर सदर अस्पताल में एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां सीजेरियन से प्रसव के बाद परिजनों की अनुमति के बिना 3 महिलाओं को लगा दिया कॉपर-टी । बिना अनुमति के कॉपर-टी लगाए जाने और बाहर से दवा मंगाए जाने पर परिजनों ने सिविल सर्जन को  आवेदन देकर  शिकायत की है  । शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक को  मामले का जांच करने का निर्देश दिया है ।घटना के बारे में बताया जाता है कि  मुंगेर में एक  प्रसव पीड़ित महिलाएं सुरक्षित प्रसव कराने सदर अस्पताल पहुंचती है। लेकिन अस्पताल में डाक्टर परिवार नियोजन का लक्ष्य हासिल करने के लिए बिना परिजन को बताए महिलाओं को कॉपर टी लगा दी । यही नहीं डॉक्टर ने  सीजेरियन के लिए 15 सौ  ओर 2 हजार रुपए की दवा भी बाहर के दुकान से मंगवाने को बोला जाता है।  जब प्रसव के पश्चात एमसीएच वार्ड में भर्ती प्रसूता के परिजनों ने बिना सूचना के डाक्टर द्वारा कॉपर-टी लगाने का विरोध किया। दरअसल सीजेरियन से प्रसव कराने वाली 3 महिलाओं को डाक्टर द्वारा बिना परिजनों को सूचित किए कॉपर टी लगा दिया गया। और प्रसूता को कहा गया कि तीन साल के बाद जब आपकी इच्छा हो कॉपर टी खुलवा लेना। इनमें से 02 महिलाएं शादी के बाद पहली बार मां बनी थी जबकि एक महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों ने यह भी कहा कि 15 सौ से 02 हजार रुपया की दवा सीजेरियन से पहले बाहर से मंगवाया गया। डिलेवरी के बाद बच्चा देने के लिए 800 रुपया तथा प्रसव वार्ड से एमसीएच वार्ड तक लाने के लिए वार्ड ब्वय द्वारा 500 रुपया लिया गया।  परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत सिविल सर्जन और उपाधीक्षक से की है। इस मामले में सीएस ने बताया की सीजेरियन से प्रसव के पश्चात तुरंत गर्भधारण करना महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए सीजेरियन वाली महिलाओं के परिजन की काउंसेलिंग कर ऐसी महिलाओं को कॉपर टी लगा दिया जाता है। लेकिन बिना काउंसेलिंग किए या परिजन को सूचित किए अगर कॉपर-टी लगाया गया है तो यह गलत है। इसकी जांच के लिए अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो इम्तिहाज खान की रिपोर्ट