Munger : योग नगरी के नाम से पूरे विश्व पर प्रचलित मुंगेर में आज योग दिवस की एक अलग ही छठा दिखने को मिल रही है। जहां मैदान से लेकर आंगन तक आज लोग जिसमे युवा बच्चे और महिलाओं के द्वारा योग कर आज योग दिवस को मना रहे है। 21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सेलिब्रेट जहां पूरा विश्व कर रहा है । हर और लोग योग कर इसके फायदा बता योग दिवस को एक सार्थकता दे रहे है । वैसे में मुंगेर जो की वैश्विक पटल पर योग को जन जन तक पहुंचा कर योग को लोगों के जीवन पद्धिति से जोड़ दिया है। यहां योग नगरी मुंगेर में योग दिवस की छटा ही अलग है । मुंगेर में योगाश्रम से लेकर घरों और मैदानो तक योग को किया जा रहा है । हम बात करें मुंगेर इंडोर स्टेडियम में जहां नेहरू युवा केंद्र के द्वारा योग कर योग दिवस मनाया जा रहा है जहां युवाओं के द्वारा योग के एक से एक आसन और प्राणायाम करके लोगों को योग के फायदे बताए जा रहे है तो दूसरी तरफ मुंगेर यूनिवर्सिटी में कुलपति के नेतृत्व में प्रोफेसर , कर्मी और छात्र योग कर योग दिवस मना रहे है । कुलपति श्यामा राय ने बताया की योग को जीवन में आत्मसात करने की आज आवश्यकता है । आज संकल्प ले की पहले योग उसके बाद जलपान करेगें । योग को जीवन पद्धति में उतार अपने को निरोग बनायेगें ।
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़