Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 रंगदारी को लेकर अस्पताल में चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ मारपीट 
 

5/29/2025 3:09:29 PM IST

109
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad :औरंगाबाद सदर अस्पताल में बराबर चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटती रहती है। ऐसा ही नजारा गुरुवार के  एक बजे देखने को मिला जब चिकित्सक से मरीज के परिजन उलझ गए और चिकित्सक को गाली गलौज कर और  धमकी दी। बताया जाता है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह एवं डॉक्टर उदय कुमार मरीज देख रहे थे। उसी दौरान एक मरीज को दिखाने के लिए कुछ लोग आए और पंक्तिबद्ध न होकर जबरदस्ती डॉक्टर चैंबर में घुस गए और डॉक्टर के मुंह पर पुर्जा फेंकते हुए जल्दी देख लेने को कहा। चिकित्सक ने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई। फिर क्या था मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ वदसूलुकी करते हुए गाली गलौज और धमकी देना शुरू कर दी । चिकित्सक ने इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक को दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाने को बुलाया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने चिकित्सक के साथ बदसुलूकी कर रहे युवक को हिरासत में लेकर थाना चले गई। इस दौरान उक्त युवक के साथ आए अन्य लोगों ने वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों को भी गाली गलौज की और खबर पब्लिश करने पर देख लेने की धमकी दी। फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही हैं।
 
औरंगाबाद कोयलांचल लाइव से रुपेश सहारा की रिपोर्ट