Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जय श्री चक्रवर्ती योग क्वीन के उपाधि से हुई सम्मानित, योग दिवस में पहुंच लोगों को अपने अनुभव को किया साझा

6/21/2024 1:45:49 PM IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jamsedpur : दादी मां एवं ठाकुर मां के नाम से विख्यात योग क्वीन की उपाधि से सम्मानित 76 वर्षीय जय श्री चक्रवर्ती में आज भी उतनी ही फुर्ती और वैसा ही जोश है, जो एक युवाओं में होता है। वह कहती है कि अब हमसे कई लोग योग सीखने आते हैं और हम योग का क्लास भी लेते हैं। जिला प्रशासन द्वारा गोपाल मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन्हें भी आमंत्रित किया गया था।  जय श्री चक्रवर्ती बताती है कि 2017 में जब उनकी पोती योग सीखने जाती थी, तो उनका भी मन करता था कि हम भी योग सीख कर मंच पर प्रदर्शन करें। इसके लिए उन्होंने पहले योग के चित्र को देखकर अभ्यास किया और फिर 2018 से वे मंच पर प्रदर्शन करने लगी। श्रीमती जय श्री चक्रवर्ती बताती है कि वह दो बार नेशनल जीत चुकी है। एक बार उन्हें स्वर्ण पदक मिला है और एक बार उन्हें रजत पदक मिला है। इसके अलावा वह झारखंड, उड़ीसा, बंगाल सहित कई स्थानों पर अपना प्रदर्शन कर चुकी है और प्रतियोगिता में पुरस्कार जीत चुकी है। जय श्री चक्रवर्ती की यही एक अभिलाषा है कि वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने योग का प्रदर्शन करें। वह कहती है कि हमारे प्रधानमंत्री खुद योग करते ही है और पूरे विश्व में योग को एक बहुत ऊंचा स्थान प्रदान किए हैं। आज पूरी दुनिया योग करने लगी है। उनका कहना है कि युवा तो योग करते ही हैं, लेकिन जो बड़े-बुजुर्ग है, उन्हें भी स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। शरीर में फुर्ती रहती है और मन खुश रहता है।

कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो.अकबर की रिपोर्ट