Jahanabad : जहानाबाद जिले में पिछले लगभग एक महीना से अधिक दिनों से तपती धूप एवं गर्मी से लोग परेशान हैं ।हालत यह है कि सुबह के 8:00 बजे से लेकर देर शाम तक गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सभी लोग अपने-अपने स्तर से गर्मी से बचाव के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं। बाजार में सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है। तपती धूप में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने एवं आने में उठानी पड़ रही है। बच्चे सर पर गमछा रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं ।स्कूल खुलने के बाद बच्चों के चेहरे पर थोड़ा खुशी आई थी लेकिन तपती धूप एवं गर्मी ने उनकी खुशी छीन लिया है। इधर किसानों के चेहरे काफी मायूस नजर आ रहे हैं क्योंकि बरसा अब तक नहीं हो पाया है ।किसानों का कहना है कि धान के खेती का समय निकलता जा रहा है खेत में बिचड़े अब तक बहुत कम दिया गया है। किशन भगवान इंद्र की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं ।गर्मी के कारण तरह के बीमारी से ग्रस्त होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। गर्मी से बेहाल लोगों का कहना है कि हम लोग किसी तरह से जूस पीकर हलक ठंडा कर रहे हैं। पानी की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा नहीं किया गया है ।गर्मी झेल रहे लोग सर पर गमछा रखकर घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं। पीने के पानी के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। फिलहाल गर्मी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक वर्षा नहीं होने से जहानाबाद जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके के बच्चे बूढ़े जवान सभी परेशान हैं।
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़