Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीमा सुरक्षा बल के 21 जवानों ने रक्तदान कर समाज को संदेश देने का काम किया

6/28/2024 12:07:43 PM IST

7361
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger :  मुंगेर सीमा सुरक्षा बल के जवान ने सिर्फ दुश्मनों से देश की सीमा की रक्षा करते है अपितु जवान अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करते है । और यही वजह है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रक्तदान कर समाज को एक संदेश देने का काम कर रहा है। मुंगेर ब्लड बैंक के द्वारा मुंगेर जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित भीम बांध वन आश्रयणी के चरका पत्थर में अवस्थित 16th  बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा कमांडेंट मनीष कुमार और डॉक्टर फैज प्रभारी ब्लड बैंक के द्वारा 21 जवानों ने रक्त दान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया । इस मामले में डॉ फैज ने बताया की जवानों के द्वारा किया गया रक्तदान महादान है।इस रक्त का उपयोग लोगों की जीवन खास कर थेलेसिमिया के मरीजों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गर्मी के वाबजूद जवानों में रक्तदान को लेkjकाफी उत्साह देखा जा रहा था । साथ ही बताया की अगर आज समाज के अन्य लोग भी रक्तदान करें तो जरूरतमंदों को यह रक्त मुहैया करवाया जायेगा जिससे उनके जान बच सके।

कोयलाचल लाइव के लिए मुंगेर से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट