Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अमरेश सिंह ने किया पौधरोपण

6/30/2024 12:51:38 PM IST

7355
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: पर्यावरण को हरा भरा रखने लिए एक पेड़ माँ के नाम के मुहिम के तहत भाजपा नेता सह समाजसेवी अमरेश सिंह ने  भुली मंडल के सार्वजनिक हरि मंदिर प्रांगण खरिकाबाद मे  पौधरोपण किया । मौके पर अमरेश सिंह ने कहा धनबाद के पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का सभी संकल्प लें एवं युवाओं को अनिवार्य रूप से पौधरोपण की प्रेरणा दे जिससे भविष्य में धनबाद एवं पूरे देश में  पर्यावरण की दृष्टि से  सुखद अनुभूति प्राप्त होगी। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज प्रमाणिक,अशोक गुप्ता, गुरु चरण सिंह,कमल कुमार, नीरज शर्मा,अरुण सिंह,कृष्णा यादव,बबलू चौहान, उपेंद्र चौहान,लखन भुइयां,मुकेश मुंडा,मंजू किस्कू,संगीता किस्कू, बजरंगी रवानी,मुकेश रवानी,जितेंद्र रवानी, अरुण प्रमाणिक उपस्थित थे एवं सभी ने अपने-अपने घरों एवं  क्षेत्रो में पौधरोपण करने की  शपथ ली।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क