Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अस्पताल के वार्ड में घुसा पानी सात मासूमों की जान जाने से बची. ऑक्सीजन मशीन में आया करेंट

7/1/2024 12:10:51 PM IST

126
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jahanabad : वर्षा के पानी ने सात मासूमों को थोड़ी सी लापरवाही में जान ले लेती आनन फानन में सभी मासूम नवजात को अस्पताल से बाहर निकाला गया। बारिश का पानी अस्पताल प्रांगण को अपने आगोश में ले लिया और एसएनसीयूवार्ड में दो फुट पानी घुस गया। जिससे वार्ड के भर्ती सात नवजात बच्चे की जान आफत में पड़ गयी। हालांकि स्वास्थ्य कर्मी की सूझबूझ से किसी तरह बच्चों की जान बचाई गयी। वही एसएनसीयू में पानी भरने से अफरा-तफरी मच गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बच्चों का इलाज को भी बाधित हो गया। स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सुबह से बारिश के कारण एसएनसीयू वार्ड में पानी भर गया। वार्ड में पानी भरने से ऑक्सीजन मशीन में करेंट आने लगा। आनन-फानन में किसी तरह बिजली काट कर मशीन को बंद कराया गया और सात बच्चों की जान बचाई गयी। उन्होंने बताया कि वार्ड के 9 बच्चे भर्ती थे जिनमें दो को डिस्चार्ज कर दिया गया था जबकि 7 बच्चे अभी भी भर्ती है। जिसकी जान किसी तरह बचा रहे है। एएनएम ने बताया कि यह कोई पहली घटना नही है। जब भी बारिश होती है तो यहां पानी भर जाता है। वावजूद इसके अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठता है। वही मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एसएनसीयू वार्ड में बारिश का पानी भर गया। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक बच्चों का इलाज बाधित हो गया। गनीमत रही कि किसी बच्चों को कुछ नही हुआ। इधर सफाई कर्मियों ने बताया कि शहर के नाले सदर अस्पताल के बीचों-बीच होकर गुजरती है। नाले की सफाई नही होने की वजह से नाले का पानी जाम हो जाने के कारण एसएनसीयू वार्ड में घुस गया। पानी घुसने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मरीज के परिजनों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया बारिश की पानी दो फुट घुस गए जिससे पूरा वार्ड पानी पानी हो गया। हालांकि सफाई एजेंसी द्वारा घंटो मशक्कत के बाद पानी को बाहर निकाला गया।

कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट