Jahanabad : जहानाबाद समाहरणालय मेंआज मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, जहानाबाद जिला अशोक चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में "जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति "की बैठक आहूत हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा सर्वप्रथम स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर समीक्षा की गई एवम जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड केंद्र,पैथोलॉजी इत्यादि जो की बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किये जा रहा है के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया एवम यदि अवैध तथा बिना रजिस्ट्रेशन के नर्शिंग होम, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड केंद्र चल रहे हैं तो उनको अविलंब बंद करने के लिए करवाई करने का निर्देश दिया गया ।सिजेरियन डिलीवरी की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि 2%की वृद्धि हुई है, इसके लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम का अपेक्षित सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को सरकारी अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन के लिए जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाने का भी निर्देश दिया गया तथा अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि कचड़ा के निस्तारण हेतु बभना में डंपिंग यार्ड बनाया गया है जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है, जिसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ने बताया कि कचरा के निस्तारण हेतु एक जगह पर 9एकड़ भूमि को चिन्हित किया जाना है, जिसकी कार्यवाई की जा रही है। बैठक में विधायक, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव ने बताया कि एनएच के मरम्मती के क्रम में स्टेशन के पास नल जल योजना को अवरूध कर दिया गया था जिसके कारण आमजनों को पानी की असुविधा हो रही है। नल जल की मरम्मती के लिए प्रभारी मंत्री ने कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को प्राथमिकता स्तर पर मरम्मती कराने का निर्देश दिया। बैठक में बुडको के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यों में कमियों के लिए कनीय अभियंता, बुडको को विभागीय स्तर से निलंबित करने की कार्रवाई करने का निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कार्यपालक अभियंता, बुडको को जब भी जिले में बैठक में बुलाया जाता है तो हुए अन्य जिलों का प्रभाव रहने के कारण बैठक से अनुपस्थित रहते हैं जिसके लिए जिला पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अगले बैठक में कोई भी कनीय अभियंता भाग नहीं लेंगे। संबंधित अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में बताया गया कि शहरी जलापूर्ति योजना में वार्ड नंबर 21 ,22 23 ,24 एवं 25 में पीने की पानी की घोर समस्या है जिसके लिए कार्यपालक अभियंता लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को एक माह के अंदर कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत छरिहरी फिटर से बिजली दिन के अधिकतर समय नहीं प्राप्त होने की समस्या आने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए माननीय मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया की 10से 15दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में बताया गया कि जिले में कई स्थान पर ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है जिसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि राशि के अभाव के कारण ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है राशि प्राप्त होते ही कार्रवाई कर की जाएगी। साथ ही माननीय विधायक जहानाबाद द्वारा बताया गया कि विगत एक माह से जिले में बिजली की समस्या चली आ रही है जिस पर कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में तार अंडरकवर नहीं रहने के कारण आम जनों को परेशानी होती है बिजली के तारों को अंडर कवर दिसंबर माह तक कर लिया जाएगा, जिसके लिए माननीय मंत्री ने निर्देश दिया की दुर्गापूजा से पूर्व इसे शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। विद्युत कनेक्शन के लिए लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया।बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि ग्राम प्लेकस एवं समाहरणालय परिसर में बेहतर बैठक रूम बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर विभाग को भेजा जाए। बैठक में बताया गया कि एन एच 83में कुछ स्थान पर चौड़ीकरण का कार्य रह गया है जिसे अविलंब पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में मंत्री द्वारा कार्यपालक अभियंता आरआईओ को निर्देश दिया गया कि 10वर्ष एवं 5वर्ष के के स्वीकृत योजनाओं का कौन सा कार्य हुआ या नहीं हुआ इसकी सूची तैयार कर अविलंब जिला पदाधिकारी के समक्ष उपलब्ध कराया जाए। पुल- पुलिया कितने हैं इसका भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता एन एच द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में कुल 61परियोजना कार्यरत है जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। प्राथमिकता स्तर पर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 41पथ खराब स्थिति में है उसे अविलंब मरम्मती कर सूची जिला पदाधिकारी के समक्ष उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही श्रावणी मेला को देखते हुए बराबर पथ की अविलंब मरम्मती करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोला में सर्वे कराने का निर्देश दिया गया, कितने पथ मरम्मती योग्य हैं। बैठक में बताया गया कि कि जन वितरण प्रणाली द्वारा जबरन कम खाद्यान्न उठाव कराया जा रहा है, जिसके लिए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि इससे अविलंब जांच कर संबंधित चयनित एजेंसी पर कार्रवाई किया जाए। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पैक्स गोदाम के लिए विभाग से संपर्क शीघ्र अनुमोदन प्राप्त किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया जाए तथा वेंडिंग जोन तैयार कर करवाई किया जाए ताकि जाम की समस्या से आम जनों को निजात मिल सके। साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिनके जिनके घरो अथवा दुकानों में सीढ़ी निकला हुआ है उसे अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ने बताया कि छह किलोमीटर से ऊपर वाले पथो का निर्माण आरसीडी के द्वारा किया जाता है जिसका एनओसी दे दिया गया है।माननीय मंत्री ने मल्लहचक एवं अलगाना पईन की उड़ाई की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि एक माह पूर्व पइन का उड़ाही किया गया है तथा नाला तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल ने बताया कि जहानाबाद जिले में हर घर खेत सिंचाई योजना के तहत दो योजना कार्यरत है जो वित्तीय वर्ष 2023 -24में प्राप्त हुआ है जिस कार्य किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कीउदेरा स्थान में तीन किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य अभी चल रहा है जो अभिलंब पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में मंत्री द्वारा श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक श्रमिकों को निमंत्रित किया जाए। साथ ही बाल श्रमिकों को भी मुक्त करने का कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आज के बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, जहानाबाद जिला के द्वारा अनुपस्थित पदाधिकारियों पर स्पष्टतीकरण करते हुए कार्यवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया । जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि माननीय मंत्री जी द्वारा बैठक में जो भी निर्देश दिया गया है उसका अक्षरश अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुकी जुलाई के माह का प्रथम सप्ताह रहने के कारण कई पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो गया है, जिसके कारण कार्य में परेशानी हो रही है।जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सक अपने-अपने अस्पतालों में उपस्थित रहे तथा पशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण करने का भी निर्देश दिया गया।जीविका को अधिक से अधिक जीविका के दीदियों को रोजगार उपलब्ध करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता एन एच को निर्देश दिया गया कि वह श्याम योग को कैंप लगाकर शीघ्र भू अर्जन मुआवजा की कार्रवाई करे। पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह द्वारा जिले में लॉ एंड ऑर्डर की अद्यतन स्थिति के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि शराब की छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय थाना एक साथ छापेमारी अभियान में जाते हैं। आज के बैठक मे माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, जहानाबाद जिला के द्वारा अनुपस्थित पदाधिकारियों पर स्पष्टतीकरण करते हुए कार्यवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया । जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मंत्री जी द्वारा बैठक में जो भी निर्देश दिया गया है उसका अक्षरश अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई के माह का प्रथम सप्ताह रहने के कारण कई पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो गया है, जिसके कारण कार्य में परेशानी हो रही है। मंत्री ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी के कार्यों को सराहा तथा निर्देश दिया कि आप इन्हें अपेक्षाकृत सहयोग प्रदान करें। सभी कार्य एक टीम के रूप में संपन्न किया जाता है इसलिए हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी का अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है। मुझे आशा है कि आप सभी जिले के सर्वांगीण विकास में सहयोग देंगे ताकि जहानाबाद जिला विकास के पथ पर बढ़ता रहे।
कोयलाचंल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़