Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप,ये इलाके बने नए हॉटस्पॉट 

9/1/2024 12:19:48 PM IST

75
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार की राजधानी पटना डेंगू का मुख्यकेंद्र बन गया है। पटना जिले में सबसे ज्यादा मरीज कंकड़बाग और अजीमाबाद में मिले हैं। पटना में डेंगू के 33 और राज्यभर में 53 नये मरीज मिले है। कंकड़बाग से 8, अजीमाबाद से 6, एनसीसी अंचल से 5, पटना सिटी से 4, बांकीपुर अंचल से दो और पाटलिपुत्र अंचल से एक मरीज मिला है। फिलहाल अन्य मरीजों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इससे अब राज्य में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 280 के पार हो गई। पटना में इस साल सबसे ज्यादा मरीज कंकड़बाग, अजीमाबाद और बांकीपुर अंचल में मिल रहे हैं। यह इलाका डेंगू का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। पटना के कुल डेंगू पीड़ितों में आधे से ज्यादा इन्हीं तीन अंचलों से मिले हैं। वही कंकड़बाग में अबतक 70 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं। कंकड़बाग के योगीपुर, चित्रगुप्तनगर, बैंकमेंस कॉलोनी, काली मंदिर रोड,  हनुमान नगर, भूतनाथ रोड, अगमकुआं थाने के आसपास के मोहल्ले अब डेंगू के हॉट स्पॉट बन गए हैं। इस वर्ष 2024 में एक जनवरी से 30 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों की बात करें तो 728 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार पटना में 33, दरभंगा 3, बेगूसराय 3, मुजफ्फरपुर 2, नालंदा 2, सीवान में 2 डेंगू मरीज मिले। वहीं, अरवल, भागलपुर, जहानाबाद, कटिहार, मधुबनी, नवादा, सारण और वैशाली में से एक-एक मरीज मिले हैं। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस समस्या का हल कैसे निकालता है।  
 
कोयलांचल लाइव डेस्क