Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रखर समाजसेवी स्व. उदय कुमार सिन्हा की मनाई गई पुण्य तिथि, उदय उत्सव पैलेस में सांसद और पूर्व विधायक समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने  दी श्रद्धांजलि 

1/5/2025 11:30:40 AM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : गोढना रोड स्थित उदय उत्सव पैलेस रिसॉर्ट में प्रखर समाजसेवी स्व. उदय कुमार सिन्हा की सातवीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिले के सामाजिक, राजनैतिक, व्यवसायिक लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रोफेसर, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और विद्वान शामिल हुए। सभी ने सबसे पहले स्व. उदय कुमार सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी और नमन किया। इस दौरान स्व. उदय कुमार सिन्हा के समाज में रचनात्मक योगदान की चर्चा करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा हुई। समाजसेवा में उनके योगदान के लिए लोगों ने उन्हें याद किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्य तिथि समारोह का आयोजन स्व. उदय कुमार सिन्हा के पुत्र और जिले के वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय कुमार सिन्हा और रागिनी सिन्हा की देख रेख में किया गया। पुण्य तिथि समारोह में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, अनवर आलम, आरा के पूर्व मेयर सुनील कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, अमित कुमार बंटी, आरा बार एशोसियेशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रणविजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह, पंकज सुधांसु, सोनू सिंह, कृष्ण कुमार, आशुतोष पाण्डेय, दीना जी, होटल आरा ग्रांड के प्रोपेराईटर बबलू सिंह, तपेश्वर सिंह, इंदु महिला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सियामती राय, अमिया रंजन, डॉ.शिव शक्ति, सुनील कुमार, उमा शंकर सिंह समेत कई शिक्षक, विद्वान और पदाधिकारी शामिल थे। इस पुण्य तिथि समारोह में जिले के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक सुरुचिपूर्ण भोज का भी आयोजन हुआ। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट