Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कुपोषित बच्चों के लिए बने पोषण पुर्नवास केन्द्र में जीविका दीदी ही बच्चों का परोसेगी खाना

7/5/2024 12:26:59 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger :  मुंगेर सदर अस्पताल में महिला वार्ड के ऊपरी तल पर कुपोषित बच्चों के लिये बने पोषण पुर्नवास केंद्र (एनआरसी) में जीविका दीदी द्वारा ही बच्चों के लिये निर्धारित खाना परोसेगी । जहां बच्चों को खाना देने के लिये अस्पताल प्रबंधन जीविका दीदी को भुगतान करेगा। जीविका दीदी द्वारा पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती बच्चों और माताओं के लिए खाना पोषण युक्त परोसा जायेगा । जिसके लिये सभी तैयारियां की गयी है। जिसको ले जीविका दीदी की रसोई तैयार की जा रही है । एनआरसी में कुपोषित बच्चों के लिये प्रतिनिधि निर्धारित भोजन जीविका दीदी ही तैयार करेगी । सदर अस्पताल के एनआरसी में जिले के कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाता है । जहां 21 दिनों तक कुपोषित बच्चे तथा उनकी मां के रहने की व्यवस्था की जाती है । सदर अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र में कुल 20 बेडों की व्यवस्था है। बता दें कि सदर अस्पताल में साल 2021 से ही जीविका दीदी द्वारा दीदी की रसोई के माध्यम से मरीजों को खाना परोसा जा रहा है। जहां मरीज के परिजनों के लिये भी अलग से भोजन की व्यवस्था होती है। जीविका दीदी द्वारा प्रत्येक वार्ड में मरीजों को सुबह का नश्ता सहित दोपहर और रात का खाना दिया जाता है। जिसके लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही भुगतान किया जाता है।  जबकि अब एनआरसी में कुपोषित बच्चों व उनकी मां को खाना परोसने के लिये भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही भुगतान किया जायेगा।

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट