Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अब जिम की सुविधा आप भी ले सकते है , जानिये जिला प्रशासन की क्या है तैयारी 

7/12/2024 11:40:38 AM IST

7357
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabaad : जहानाबाद जिला में खेल भवन सह व्यायामशाला जो की गांधी मैदान के पश्चिम दिशा में अवस्थित है। इस भवन में अत्याधुनिक  व्यायाम के उपकरणों से सुसज्जित किया  है।आमजन भी जिम की सुविधाओं का लाभ बहुत ही कम शुल्क के भुगतान पर ले सकते हैं। प्रति व्यक्ति प्रथम बार के लिए ₹500 निबंधन शुल्क एवं प्रति माह ₹500 मासिक शुल्क देकर करके कोई भी आमजन जिम की सुविधा ले सकते हैं।स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए व्यायाम अति आवश्यक है । जिला प्रशासन ने आम जनों से अपील है कि खेल सह व्यायामशाला में सशुल्क जिम की सुविधाओं का लाभ उठाएं। जिला प्रशासन जल्द ही खेल सह व्यायाम शाला के भवन में ही योग के नियमित सत्र का भी आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाने पर जल्दी जिला वासियों के लिए भी योग सत्र नियमित आयोजित किए जाएंगे।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट