Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Train Accident :- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में हुआ बड़ा हादसा,दो की मौत,कई घायल 

7/18/2024 4:50:42 PM IST

86
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Uttar Pradesh :यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हुआ है, जहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गयी है। इस हादसे में दो यात्री की मौत की ख़बर सामने आ रही है।  कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है। रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे के बाद गोरखपुर-लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई , जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। इधर 
विभाग ने हेल्पलाइन जारी कर दिया है जो इस प्रकार है  :-
लखनऊ : 8957409292
गोंडा : 8957400965
कॉमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
तिनसुकिया : 9957555959
डिब्रूगढ़ : 9957555960
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुड़ी (SLGR) : 8789543798
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क