Date: 31/12/2024 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लोहा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस 

7/21/2024 6:50:50 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :जहानाबाद में मसौढ़ी के उस्मान चक गांव के समीप हथियारबंद अपराध कर्मियों ने लोहा व्यवसाय को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहसुना थाना क्षेत्र के उस्मानचक गांव के पास यात्री शेड के पास घात लगाए अपराधियों ने एक छड कारोबारी को गोली मार दी है। युवक का नाम अभय सिंह(38वर्ष) है । बताया जाता है कि रोज की तरह अभय सिंह दुकान बंद कर बुलेट से अपने घर उस्मानचक जा रहा था। उसी वक्त घात लगाए अपराधियों ने उस्मानचक गांव से 500 मीटर पहले ही यात्री शेड के पास गोली मार कर फरार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करा कर पटना रेफर कर दिया , लेकिन पटना अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है,घटनास्थल से  खोखे भी बरामद किए गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने कहा कि स्थानीय लोगों के सूचना के अंतर्गत 6-7 राउंड गोली चली है। वहीं पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, कुछ स्थानीय लोगों ने पुरानी रंजिश तो कुछ लोगों ने पैसा लूटने की भी बात बताई है पूरी बिंदु पर जांच चल रही है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट