Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर अस्पताल में लगा डिजिटल X-Ray मशीन    

7/24/2024 11:42:14 AM IST

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra : चतरा के सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज के पहल पर मंगलवार को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन अधिस्थापित किया गया । मालूम हो कि सिमरिया  रेफरल अस्पताल में  डिजिटल एक्सरे मशीन पहले से ही मौजूद था।  लेकिन मशीन बंद करके गोदाम में ही पड़ा हुआ था। अनुमंडल पदाधिकारी के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने X-Ray मशीन अस्पताल प्रबंधन को  अधिष्टतापित  करने का आदेश दिया । अनुमंडल पदाधिकारी के  इस पहल का सिमरिया प्रखंड के लोगों ने स्वागत किया, उनका कहना है कि इस मशीन के लग जाने से  हरेक तबके के लोगों को कम किफायत शुल्क देकर स्वास्थ जांच करा सकेंगे।
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट