Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों के बीच किया मक्का बीज का वितरण 

7/27/2024 7:29:00 PM IST

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola :गोला प्रखंड क्षेत्र में किसानों के हित को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार शांडिल्य के द्वारा शनिवार को बरियातू पंचायत के बरवाटांड़, कामता गांव में बिरसा बीज उत्पाद विनियम वितरण एवं फसल विस्तार योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत अनुदान पर मक्का बीज प्रभेद 9544 जो 65 किसानों के बीच 4 केजी के दर से 260 केजी बीज का वितरण किया गया। इन बीजों को पाकर किसान मेहनत करते हुए उन्नत खेती करते हुए फसल का पैदावार करेंगे। मौके पर  प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो, किसान मित्र संदीप कुमार,
किसान अरविंद कुमार, नामधारी, रमेश, दिनेश, संतोष, जयकिशोर, बजरंग, मनोज, गिरधारी, अनुज कुमार, पंकज,रामकुमार त्यादि शमिल थे।
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली कि रिपोर्ट