Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

DRI की बड़ी कार्रवाई, 28 सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

8/6/2024 1:13:35 PM IST

89
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna :डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) पटना इकाई ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है और सोने की तस्करी पर नकेल कसी है। डीआरआई अधिकारियों ने 03 अगस्त को हाथीदह स्टेशन के पास एक कार से 28 सोने के बिस्किट बरामद किए है, जिनका वजन 3262 ग्राम और मूल्य 2 करोड़ 34 लाख 83 हजार 138 रुपये आंका जा रहा है। DRI ने इस मामले में दो तस्करों को दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक़  DRI के पटना इकाई की ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले डीआरआई पटना इकाई ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। डीआरआई पटना इकाई की इस कार्रवाई से सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। यह ऑपरेशन डीआरआई की सख्ती को दर्शाता है और सोने की तस्करी में शामिल लोगों को सख्त संदेश देता है। DRI इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सोने की इस खेप को तस्करी के जरिए बांग्लादेश से लाया गया था और पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते इसे कोलकाता लाया गया था। यहां से फिर इसे मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था। मुजफ्फरपुर में इसे कुछ आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में कहीं खपाना था। DRI को शक है कि आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में ही तस्करी का ये पूरा खेल चल रहा था। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार किए गये दोनों तस्करों के नाम और पहचान गोपनीय रखे गये हैं। इन तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क