Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना,बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को क्यों छोड़ना पड़ा उनको अपना मुल्क ?
 

8/6/2024 5:14:43 PM IST

148
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bangladesh :  बांग्लादेश में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना के लिए बीते कुछ महीने अच्छे नहीं गुजरे है । पहले उनपर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा, फिर कोटा सिस्टम को लेकर हफ्तों तक प्रदर्शन और आखिरकार शेख हसीना के इस्तीफे की मांग तक पहुंच गयी,जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के आगे शेख हसीना को हारना पड़ा और उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। और साथ ही उन्हें अपना मुल्क भी छोड़ना पड़ गया। विशेषज्ञों के मुताबिक ये स्थिति अनेक वजहों से उत्पन्न हुई है। सरकारी नौकरियों में कोटा आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जुलाई से शुरू हो गया था। इस दौरान हजारों छात्र सड़कों पर उत्तर आए। प्रदर्शन मध्य जुलाई से और हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारी छात्र सुरक्षा अधिकारियों और सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। अधिकारियों को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, रबर की गोलियां चलानी पड़ी और देखते ही गोली मारने के आदेश के साथ कर्फ्यू लगाना पड़ा। देश में बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए इंटरनेट और मोबाइल डाटा पर प्रतिबंध लगा दिया गया। देशभर में सेना उतारनी पड़ी और कर्फ्यू लगा दिया गया। इस दौरान देश का बाहरी दुनिया से संपर्क लगभग टूट गया था। फोन सेवा सही से कार्य नहीं हो पा रही थी। स्कूल और विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। पिछले महीने हिंसा में लगभग 150 लोग मारे गए। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों के लिए 30 प्रतिशत तक सरकारी नौकरियों में आरक्षण था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह प्रणाली भेदभावपूर्ण है और इससे प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के समर्थकों को फायदा हुआ। बांग्लादेश में 56 प्रतिशत आरक्षण से छात्र परेशान थे।  कुछ वर्ष पहले छात्रों के विरोध के बाद सरकार ने इस 30 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दिया था। बाद में इसे हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया, जिससे छात्र गुस्से में थे। सुप्रीम कोर्ट ने 56 प्रतिशत आरक्षण को कम कर 7 प्रतिशत कर दिया। इसके बाद देश में हालात शांत हो गए थे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंटरनेट बहाल कर दिया। उम्मीद थी कि स्थिति सामान्य हो जाएगी लेकिन विरोध लगातार बढ़ता गया। शेख हसीना ने हिंसा को दबाने के दौरान अधिकारियों की ओर से की गई लापरवाही की जांच और कार्रवाई की भी बात कही थी लेकिन छात्र नेताओं ने इसे अस्वीकार कर दिया। छात्रों ने सरकार की ओर से वार्तालाप के ऑफर को ठुकरा दिया। छात्रों की मांग थी कि शेख हसीना और उनका मंत्रिमंडल इस्तीफा दे। शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाकर फिर से इंटरनेट पर रोक लगा दी। उन्होंने आगे कहा कि जो प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ में लगे हैं, वे छात्र नहीं बल्कि मुजरिम हैं और उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को ढाका के एक प्रमुख सार्वजनिक अस्पताल पर हमला किया और कई वाहनों के साथ-साथ सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों को आग लगा दी। इस दौरान 95 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद सोमवार को उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया ।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क